ओडिशा सरकार जल्द ही विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देगी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्र 2023-24 शैक्षणिक सत्र से मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसा कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका वादा किया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ओडिशा उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी
ओडिशा उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी


भुवनेश्वर, 26 मई (भाषा) ओडिशा में कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्र 2023-24 शैक्षणिक सत्र से मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसा कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका वादा किया था।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि छात्रों को एक-एक जीबी डेटा मिलेगा।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में संपन्न एक समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को इसमें शामिल किया गया है। पुजारी ने कहा कि राज्य में सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में अब वाई-फाई सेवाएं हैं।

मंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक बैंक 2016-17 से एक प्रतिशत ब्याज दर पर छात्रों को शिक्षा ऋण दे रहे हैं और शेष राशि सरकार वहन कर रही है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा










संबंधित समाचार