Odisha: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की ये नई सेवा शुरू

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य के पांच और जिलों के दूरदराज के इलाकों के लिए किफायती बस सेवा शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नवीन पटनायक ने किफायती बस सेवा शुरू की
नवीन पटनायक ने किफायती बस सेवा शुरू की


भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य के पांच और जिलों के दूरदराज के इलाकों के लिए किफायती बस सेवा शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बोलांगीर, बारगढ़, भद्रक, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में ‘लोकेशन एक्सेसिबल मल्टी-मॉडल इनिशिएटिव’ के तहत बस सेवा की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: व्यवसायों को अलग-अलग करने की प्रक्रिया 9-12 महीने में होगी पूरी:वेदांता के एल्युमीनियम कारोबार के प्रमुख

इस अवसर पर पटनायक ने कहा, ‘‘यह सरकार जनता की सरकार है और यह जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं शुरू करती है।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के विभिन्न जिलों के दौरे के बाद सरकार को लोगों की समस्याओं का अहसास हुआ और लोगों के सुझाव के अनुरूप उन्हें परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बस सेवा योजना तैयार की गयी।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 15 घायल

किफायती बस सेवा सबसे पहले मल्कानगिरी में शुरू की गई थी। पहले चरण में मल्कानगिरी के साथ-साथ नवरंगपुर, रायगड़ा, कालाहांडी, गजपति और कोरापुट जिलों में योजना शुरू की गई। दूसरे चरण में तीन और जिले जोड़े गए। पांच और जिलों में सेवा शुरू होने के साथ अब तक 14 जिलों को योजना से जोड़ा गया है।










संबंधित समाचार