Odisha: जश्न से पहले हादसा,कटक में गणेश प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, चार अन्य घायल

ओडिशा के कटक शहर में मंगलवार को एक ट्रैक्टर में भगवान गणेश की प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 September 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

कटक: ओडिशा के कटक शहर में मंगलवार को एक ट्रैक्टर में भगवान गणेश की प्रतिमा ले जाते समय करंट लगने से एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र एक ट्रैक्टर में भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने संस्थान ले जा रहे थे, तभी वह नारज इलाके मे 11 किलोवाट बिजली के तार के संपर्क में आ गया।

उसने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गणेश प्रतिमा के ऊपर लगा झंडा बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन में करंट दौड़ गया तथा ट्रैक्टर पर बैठे छात्रों को बिजली का झटका लगा। ट्रैक्टर पर बैठे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

एक अन्य घटना में, भुवनेश्वर के शहीद नगर में शांतिपल्ली क्षेत्र का एक युवक कटक के बाहरी इलाके में कुआखाई नदी में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जित करने के दौरान डूब गया।

Published : 
  • 19 September 2023, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.