पटना स्टेशन पर टीवी स्क्रीन पर दिखा अश्लील वीडियो, जानें क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो (पोर्न क्लिप) प्रसारित किए जाने के एक दिन बाद रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने वाली एजेंसी का अनुबंध रद्द कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो (पोर्न क्लिप) प्रसारित किए जाने के एक दिन बाद रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने वाली एजेंसी का अनुबंध रद्द कर दिया है।

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि एजेंसी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ईसीआर ने बयान में कहा है, “19 मार्च को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर हुई घिनौनी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए ‘दत्ता स्टूडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी आरपीएफ ने और दूसरी जीआरपी ने आईटी अधिनियम के तहत दर्ज कराई।”

बयान में कहा गया है, “साथ ही उक्त एजेंसी का ठेका समाप्त कर उसे काली सूची में डालने की कार्रवाई की जा रही है तथा उसके द्वारा संचालित सभी टीवी स्क्रीन को डिसकनेक्ट/लॉगआउट कर दिया गया है। घटना की जांच आरपीएफ व जीआरपी द्वारा की जा रही है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।”










संबंधित समाचार