नक्सलियों ने ओडिशा के रेलवे स्टेशन पर किया हमला, दीवारों पर चिपकाए मोदी विरोधी पोस्टर

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अप्रैल को ओडिशा दौरे से पहले दोइकल्लू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने दो धमाके किए हैं। धमाके के बाद हमलावर कुछ पोस्टर्स छोड़ गए जिसमें पीएम मोदी के दौरे का विरोध किया गया है।

पीएम मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टर
पीएम मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टर


भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने अपना विरोध दर्ज किया है। राज्य के दोइकल्लू रेलवे स्टेशन पर करीब 30 से अधिक नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और दो धमाके किए।

साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में स्थानीय भाषा में कुछ पोस्टर लगाए गए। बता दें कि 15 और 16 अप्रैल को बीजेपी कार्यकारिणी की एक बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक को संबोधित करने वाले हैं।

नक्सलियों ने जो पोस्टर लगाए हैं, उनमें राज्य में Vedanta कंपनी के प्रोजेक्ट पर भी एतराज जताया गया है। यह भी कहा गया है कि कई अन्य ऑर्गनाइजेशन भी राज्य के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।










संबंधित समाचार