छात्राओं ने सड़कों पर रोका वाहनों को, रोड यूजर्स और चालकों को दी ये खास सलाह

डीएन संवाददाता

महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एनएसएस की छात्राएं
एनएसएस की छात्राएं


महराजगंजः जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना की लक्ष्मीबाई इकाई की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। नगर स्थित रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

विद्यालय परिसर में छात्राओं ने झाडू लेकर खुद ही सफाई कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय गेट से जागरूकता रैली निकाली गई जो उद्योग चौराहा होते हुए फरेंदा मार्ग पहुंची और पुनः इसी रास्ते से वापस होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंची। 

यह भी पढ़ें | ठूठीबारी में सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला, जानिये पूरा खुलासा

वाहनों को रोककर दिए ये संदेश 
छात्राओं ने सड़क पर एक विशाल रैली निकाली। रैली के दौरान सड़क पर गुजरते वाहनों को रोककर उन्हें नियमों के बारे में भी विशेष सलाह दी। छात्राओं ने उन्हें बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट का प्रयोग करें, तेज रफ़्तार में वाहन कदापि न चलाएं।

ओवरलोड वाहनों को भी छात्राओं ने रोककर उनके चालक से कहा कि ऐसे में आप खुद अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं। 

यह भी पढ़ें | कोल्हुई के पटाखा विक्रेताओं में रोष, पुलिस पर उठ रहे सवाल, जानिये पूरा मामला

सफाई अभियान 

रहे शामिल 
रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डा. आलोक कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान श्रीराम प्रजापति, अशोक कुमार मौर्या, संदीप पांडेय, राघवेंद्र शुक्ल, विवेक मौर्या, सूर्यनारायन जायसवाल, श्रीमती जुगुलावती, पुष्पांजलि आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल रहे। 










संबंधित समाचार