

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक WhatsApp चैनल बनाया है। इस WhatsApp चैनल के जरिए सभी तरह की वित्तीय जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नई दिल्ली: अपने ग्राहकों के लिए एक WhatsApp चैनल बनाया है। इस WhatsApp चैनल के जरिए सभी तरह की वित्तीय जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। यानी अब आपको RBI के WhatsApp चैनल के जरिए ही घर बैठे सभी बैंकिंग अपडेट्स मिल जाएंगी। इस चैनल से जुड़ना बेहद आसान है। आपको बस केंद्रीय बैंक द्वारा शेयर किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना है और फिर आप चैनल से जुड़ सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, RBI की तरफ से यह कदम लोगों के बीच अवेयर करने के लिए उठाया गया है। RBI के अनुसार पहले भी जनता को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जैसे टेक्स्ट मैसेज, टेलीविजन और डिजिटल विज्ञापनों का इस्तेमाल आदि।
डिजिटल लेन-देन में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब RBI ने इस चैनल को लॉन्च कर दिया है।इस चैनल के जरिए बैंक कस्टमर के बीच जागरूकता फैलाएगी ताकी वो धोखाधड़ी से बच सकें। RBI को उम्मीद है कि WhatsApp चैनल इस कड़ी में काफी सफल साबित होगा।
ज्वाइन करने का तरीका
RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जो कोड उन्होंने वहां शेयर किया है उसे स्कैन करें. आप QR कोड सोशल मीडिया हैंडल से भी स्कैन कर सकते हैं. इसके बाद आप RBI के WhatsApp चैनल पर होंगे. आप बस उसे ज्वाइन कर लें और फिर RBI द्वारा जो भी अपडेट दिया जाएगा आपको मिलना शुरू हो जाएगा. बस चैनल ज्वाइन करते वक्त यह जरूर देखें कि वो वेरिफाइड हो।
भारतीय रिजर्व बैंक की यह पहल डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और देश के हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और सशक्त डिजिटल वित्तीय सेवाओं से जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगी।