अब यात्रियों को लेना पड़ेगा रोडवेज बसों का सहारा, मंगलवार तक निरस्त रहेंगी ये प्रमुख ट्रेन, जानें क्या है बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से नकहा तक की पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नौतनवा रेलवे स्टेशन
नौतनवा रेलवे स्टेशन


महराजगंज: रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर गोंडा रेलवे खंड पर जगतबेला, सहजनवा, मगहर रेलवे स्टेशन के बीच आटोमेटिक सिग्नललिंग  के परिप्रेक्ष्य में हो रहे नानइंटर लाकिंग कार्य के कारण गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली दो पैसेंजर टेनों को मंगलवार तक निरस्त कर दिया गया है।

गोरखपुर स्टेशन से चलकर सुबह 8.55 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली 05469 अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार को निरस्त कर दी गई है।

नौतनवा स्टेशन से सुबह 9 40 बजे चलकर नकहा जंगल तक चलने वाली 05470 अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा नकहा जंगल से 1.45 बजे चलकर 4.10 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आने वाली 05471 और नौतनवा से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली 05472 विशेष गाड़ी रविवार से मंगलवार तक निरस्त रहेगी।

स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि आटोमेटिक नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने तीन दिन के लिए पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया है। 
 










संबंधित समाचार