

जनपद के लगातार निजी विद्यालयों के मनमानी और मोटी फीस बढ़ोतरी को लेकर तमाम संगठन के लोगों का आंदोलन जारी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में अलग–अलग क्षेत्रों के बाद अब सिसवा नगर मे संचालित नीजी विद्यालयों मे हर वर्ष मनमानी शुल्क वृद्धि और किताब बदले जाने का आरोप लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दिए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा एसटी एसी मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री धर्मनाथ खरवार ने सिसवा बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि निजी विद्यालयों में हर वर्ष कक्षा एक से बारह तक के पुस्तकें बदल दिये जा रहे है। साथ ही मनमाने तरीके से शुल्क की वृद्धि भी जा रही है जिससे अभिभावको के जेब पर खुली लूट की जा रही है।
सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा के नाम पर नीजी विद्यालयों मे लूट मचा रखा है जिसके लिये जिलाधिकारी व विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व मे जांच के लिये समितियां भी गठित की गईं हैं पर इस भ्रष्टाचार के रोकथाम मे कितना सफल है ये अभिभावक जान रहे हैं।
अमरेंद्र मल्ल ने कहा अभी तक किसी भी विद्यालय पर संबंधित अधिकारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिससे विद्यालय प्रबंध तंत्र का मनोबल बढ़ा हुआ है।
वो एनसीआरटी की पुस्तकों के स्थान पर पचास प्रतिशत कमीशन वाले किताबें लागू कर अभिभावकों को खरीदने के लिये मजबूर कर रहे हैं। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश है अगर स्थितियों मे सुधार नाही लाया गया तो इसके लिये आंदोलन का मार्ग अपना कर अधिकारों की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस दौरान मदन राजभर,किशन सिंह,मनीष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।