

बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में एक भयानक ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर में छिपा दिया। यह घटना टाड़ा गांव में हुई है। जहां एक युवती के प्रेम प्रसंग के कारण यह नृशंस घटना घटित हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,साक्षी 4 मार्च को घर से भाग गई थी। इसके बाद सामाजिक दबाव के चलते उसे दिल्ली से वापस लाया गया। एक हफ्ते पहले साक्षी को उसके पिता ने विश्वास में लेकर दिल्ली से अपने घर बुलाया। लेकिनकुछ ही दिनों बाद मुकेश सिंह ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
मृतका की मांं को लापता होने का संदेह हुआ
मृतका की मां को जब उसकी बेटी के लापता होने का संदेह हुआ । तो उसने अपने पति से पूछताछ की। मुकेश ने जवाब दिया कि उसकी बेटी फिर से घर से चली गई है। लेकिन साक्षी की मां को अपने पति की बात पर विश्वास नहीं हुआ। उसने अपने रिश्तेदारों से बात की और हत्या की आशंका जताई। साक्षी के मौसा विपिन कुमार ने लड़की की खोजबीन शुरू की लेकिन साक्षी के पिता ने उन्हें गोलमटोल जवाब दिए।
पुलिस ने कार्रवाई कर शव को कैसे ढुंढा
पुलिस को सूचना दी गई और जब उन्होंने घर की तालाशी की तो उन्हे साक्षी का शव खुन से लतपछ वॅाशरुम से मिला। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में साक्षी के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव वालों ने साक्षी से जुड़े कई बातें पुलिस को बताई
गांव वालों का कहना है कि साक्षी और उसका प्रेमी अलग-अलग जाति से संबंधित हैं और दोनों पड़ोसी गांवों में रहते हैं। उनके घरों की दूरी मात्र 500 मीटर थी। यह भी बताया गया है कि कॉलेज में आने-जाने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थींलेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकश को जेल भेजा
पुलिस पदाधिकारी बीके मेधावी ने इस घटना की पुष्टि की है।मृतका की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद मुकेश सिंह को जेल भेज दिया गया है।