शानदार शतक ठोककर सूर्यकुमार ने टी20 विश्व कप की दावेदारी को किया मज़बूत, जानिये ये बड़े अपडेट

सूर्यकुमार यादव हमारे अंदर छिपे बच्चे की तरह खेल रहे थे और मैदान के चारों तरफ़ हैरतअंगेज़ शॉट लगा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

नाटिंघम: बचपन में हम सभी ने एक अदृश्य बल्ले के साथ कई अजीबोगरीब शॉट लगाने की कोशिश की हैं। हालांकि फिर हम बड़े हुए और हमें समझ आया कि इस तरह से शॉट लगाना कितना कठिन और असंभव है।

साथ ही गेंदबाज़ प्रयास करता है कि आप उस दिशा में शॉट लगाए जहां फ़ील्डर पहले से ही तैनात हो।ट्रेंट ब्रिज में सूर्यकुमार यादव हमारे अंदर छिपे बच्चे की तरह खेल रहे थे और मैदान के चारों तरफ़ हैरतअंगेज़ शॉट लगा रहे थे।

यह तो सब जानते है कि आप अजीब पोज़िशन में आए बिना लेग स्टंप की फ़ुल गेंद को प्वाइंट के पीछे छक्के के लिए नहीं भेज सकते हैं। हालांकि सूर्यकुमार ने हल्का सा रूम बनाया, बैकफ़ुट को नीचे झुकाया, बल्ले का चेहरा खोला और अंतिम समय पर कलाइयों को मोड़ते हुए गेंद को डीप प्वाइंट फ़ील्डर से दूर भेजा। (वार्ता)

Published : 
  • 11 July 2022, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.