Encounter in MP: बालाघाट में पुलिस मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का कुख्यात इनामी नक्सली ढ़ेर, जानिये कैसे हुआ एक्शन

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी 25 वर्षीय नक्सली मारा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2023, 6:45 PM IST
google-preferred

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी 25 वर्षीय नक्सली मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नक्सली की पहचान कमलू के रूप में हुई है और वह प्रतिबंधित संगठन ‘नक्सली दलम टांडा दाडेकासा’ इकाई का सक्रिय सदस्य था।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राज्य पुलिस की ‘हॉक फोर्स’ रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी।

उन्होंने कहा कि कमलू पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

No related posts found.