फरार दरोगा के घर पर नोटिस चस्पा, मुनादी कराकर की गई घोषणा
लालगंज थाना क्षेत्र में फरार दरोगा पर कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: न्यायालय के निर्देश पर लालगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में फरार दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस टीम गोविंदपुर वलौली गांव पहुंची और आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया। साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराकर पूरे गांव में मुनादी कराई कि आरोपी अरविंद कुमार त्रिवेदी तय समय सीमा के अंदर थाने में हाजिर हो।अरविंद कुमार त्रिवेदी प्रयागराज के घूरपुर थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि उन्होंने अपनी आय से 93 फीसदी अधिक खर्च किया है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: शादी के बीच अचानक तमाशा, पुलिस के पहुंचते ही सामने आया हैरान कर देने वाला सच
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 15 दिसंबर 2017 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कई बार समन भेजे गए, लेकिन आरोपी हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे थाने में हाजिर होने का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज से पुलिस टीम आई थी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई। आरोपी को जल्द हाजिर होने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: दबंगों ने कटवा दिए किसान के पेड़, जान से मारने की धमकी भी दी