महराजगंज नामांकन अपडेट: छठे दिन जिले भर में अध्यक्ष के 20 और सभासद के 288 पर्चे भरे गये
गुरुवार को बड़ी संख्या में जिले भर में नेताओं ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। चारों तहसील में नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी देखी गयी। कहां कितने पर्चे भरे गये.. पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में..
महराजगंज: आज जिले में नामांकन को लेकर जबरदस्त गहमगहमी रही। सदर सीट पर सपा के शैल जायसवाल, कांग्रेस के अख्तर अब्बासी और बसपा के श्रवण पटेल ने नामांकन पत्र भरा तो फिर वही घुघुली नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सुरेश रुंगटा ने अपना पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सपा प्रत्याशी शैल जायसवाल ने किया नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिले भर में गुरुवार को अध्यक्ष के 20 और सभासद के 288 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे।
निकाय चुनाव नामांकन में प्रत्याशियों ने अपना-अपना दम जुलूस के माध्यम से खूब दिखाया।
अपडेट
नगर पालिका परिषद सदर से अध्यक्ष के 7, सभासद के 71
घुघुली से अध्यक्ष के 4, सभासद के 38
नौतनवां से अध्यक्ष के 1, सभासद के 33
सोनौली से अध्यक्ष के 5, सभासद के 66
सिसवा से अध्यक्ष का 2, सभासद के 22
फरेन्दा से अध्यक्ष के 1, सभासद के 32
निचलौल से अध्यक्ष का नामांकन खाली तो सभासद के 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड काल करें)