Noida: रेप आरोपी डिलीवरी ब्वॉय पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भगा, मुठभेड़ के बाद अरेस्ट

डीएन ब्यूरो

नोएडा की इकोविलेज-प्रथम सोसायटी में एक ग्राहक के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक ई-कॉमर्स कंपनी के एक प्रतिनिधि को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डिलीवरी ब्वॉय को रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया
डिलीवरी ब्वॉय को रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया


नोएडा: नोएडा की इकोविलेज-प्रथम सोसायटी में एक ग्राहक के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक ई-कॉमर्स कंपनी के एक प्रतिनिधि को  पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) (सेन्ट्रल नोएडा) हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए आरोपी सुमित शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया जो एक ई-कॉमर्स कंपनी का प्रतिनिधि है।

उन्होंने बताया कि सुमित 27 अक्टूबर को एक फ्लैट में सामान पहुंचाने गया था, वहां उसने एक युवती को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की एवं बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि युवती द्वारा शोर मचाने पर सुमित मौके से फरार हो गया था। युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए उसके फ्लैट में आई थी तथा वारदात के वक्त वह वह घर पर अकेली थी।

यह भी पढ़ें | Noida: पड़ोसी युवक ने किया नाबालिग से रेप

कठेरिया ने बताया कि इस युवती की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर सुमित को खैरपुर से गिरफ्तार कर, पुलिस जब उसे थाने ला रही थी ,तब वह रास्ते में दरोगा भरत सिंह की सरकारी पिस्तौल छीनकर भाग गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आरोपी को तलाशने में जुट गई और जब सुमित ने अपने आप को घिरा देखा तब उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

कठेरिया ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी का बड़ा भाई मनोज बादलपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस के मुताबिक सुमित भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह पहले अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।










संबंधित समाचार