Noida: नोएडा में लगाये जाएगे 13.5 लाख से अधिक पौधे, जानें पूरी अपडेट
इस साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए व्यापक वनीकरण अभियान के तहत 22 जुलाई और 15 अगस्त को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13.50 लाख से अधिक पौधे रोपे गए हैं जो तय लक्ष्य से अधिक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: इस साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए व्यापक वनीकरण अभियान के तहत 22 जुलाई और 15 अगस्त को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13.50 लाख से अधिक पौधे रोपे गए हैं जो तय लक्ष्य से अधिक है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पौधरोपण अभियान के दूसरे चरण के बाद प्रशासन ने एक बयान में कहा, गौतमबुद्ध नगर जिले ने अपने आवंटित लक्ष्य के मुकाबले करीब डेढ़ गुना (144.56 प्रतिशत) पौधे रोपे हैं।
यह भी पढ़ें |
Electric Buses: नोएडा को जल्द मिलगी 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, जानिए क्या है सरकार का मोबिलिटी प्लान
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण अभियान चलाने का आह्वान किया था। उन्होंने राज्य में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था जिसमें 22 जुलाई को 30 करोड़ और 15 अगस्त को पांच करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य था।
बयान में प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया, ‘‘अभियान में, गौतमबुद्ध नगर को 9.34 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था।’’
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट