नोएडा: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना पड़ा भारी पुलिस ने गाड़ी जब्त कर काटा चालान

डीएन ब्यूरो

नोएडा में यातायात पुलिस ने यातायात नियम का उल्लंघन कर विपरीत दिशा में कार चलाने के आरोप में एक युवक का 17,500 रुपये का चालान काटा है और उसकी कार भी जब्त कर ली है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने गाड़ी जब्त कर काटा चालान
पुलिस ने गाड़ी जब्त कर काटा चालान


नोएडा: यातायात पुलिस ने यातायात नियम का उल्लंघन कर विपरीत दिशा में कार चलाने के आरोप में एक युवक का 17,500 रुपये का चालान काटा है और उसकी कार भी जब्त कर ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था और उसके वाहन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा लगा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को गंभीरता से लेते हुए युवक का 17,500 रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त, यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सार्वजनिक हुआ जिसमें कस्बा दादरी में एक युवक अपनी कार विपरीत दिशा में चलाता नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यातायात पुलिस कर्मियों के मना करने के बावजूद उसने बात नहीं मानी जिससे मार्ग पर यातायात जाम हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।










संबंधित समाचार