

जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक सोसायटी की 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा (उप्र): जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक सोसायटी की 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धुआं उठता देख सोसायटी के सुरक्षा गार्ड वहां मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग और नजदीकी थाने को दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग के कारण फ्लैट के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जिस समय आग लगी फ्लैट मालिक गौरव जैन परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।
No related posts found.