यूपी के पूर्व MLA गुड्डू पंडित और समर्थकों को पार्टी पड़ी महंगी, पुलिस ने दर्ज की FIR

डीएन ब्यूरो

यूपी के चर्चित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानिये, पूरा घटनाक्रम..

समर्थों संग बर्थडे पार्टी करते गुड्डू पंडित
समर्थों संग बर्थडे पार्टी करते गुड्डू पंडित


नोएडा: यूपी के चर्चित पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित द्वारा हाई वे पर अपने एक समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी पूर्व विधायक समेत उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। नोएडा के डीसीपी (जोन-3) राजेश सिंह का कहना का कहना है कि मामला दर्ज किये जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

यूपी के चर्चित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपने एक समर्थक का जन्मदिन मनाया, जिसका का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में गुड्डू पंडित और उनके समर्थक कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं। विडियो में दिख रहे लोगों में से किसी ने भी मास्क नहीं पहना है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

इस वीडियो में सभी आरोपी एक्सप्रेस-वे के किनारे कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं और उस कार्यकरता को बधाई दे रहे है, जिसका जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस दौरान दोषियों द्वारा जोरों से चिल्लाकर खूब नारेबाजी भी की जा रही है। 

यह वायरल वीडियो गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां हाईवे पर ये सभी दोषी जन्मदिन मनाने के लिये जुटे थे। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों के इस वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह राजेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गुड्डू पंडित सहित उनके 15 -20 समर्थकों के खिलाफ दादरी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।  
 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार










संबंधित समाचार