Noida Film City: नोएडा फिल्म सिटी को लेकर सामने आया ये बड़ा दावा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी के विकास के लिए भूटानी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष भूटानी ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की कई खासियतों वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म सिटी होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के विकास के लिए चयनित रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष भूटानी ने बुधवार को कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की कई खासियतों वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म सिटी होगी।

भूटानी ग्रुप उस बेव्यू प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) में यमुना एक्सप्रेसवे से सटी फिल्म सिटी परियोजना के विकास के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें: नोएडा फिल्म सिटी को बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की कंपनी समेत चार कंपनी को मिली अनुमति

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स नोएडा फिल्म सिटी का संचालन और रखरखाव करेगी। इसमें वित्तीय और तकनीकी भूमिकाओं के लिए गठजोड़ सदस्य के तौर पर नोएडा साइबरपार्क के साथ परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी हैं।

इस बारे में पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में भूटानी ने कहा कि यह परियोजना ‘हजारों करोड़’ की होने वाली है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म सिटी होगी और यह भूटानी का वादा है। यह बात मैंने उत्तर प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुति के दौरान भी कही थी। इसमें बेहतरीन तकनीक, बेहतरीन स्टूडियो, शॉपिंग सेंटर और पर्यटन स्थल होंगे। कई सर्वश्रेष्ठ चीजें दुनिया में पहली बार यहां आएंगी।’’

बोनी कपूर के साथ साझेदारी का जिक्र करते हुए भूटानी ने कहा कि अनुभवी फिल्म निर्माता अपने साथ सिनेमा निर्माण की महारत लेकर आ रहे हैं और वे फिल्म सिटी के निर्माण एवं संचालन में समान भागीदार के रूप में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: नोएडा फिल्म सिटी को बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की कंपनी समेत चार कंपनी को मिली अनुमति

भूटानी ने कहा, ‘‘कपूर फिल्म उद्योग के दिग्गज हैं। उनके परिवार में ही कई कलाकार हैं। वह खुद दर्जनों फिल्में बनाने की विशेषज्ञता लेकर आते हैं। वह इस परियोजना में अपार विशेषज्ञता लाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म सिटी बनाना और फिर बाद में इसका संचालन करना दो अलग-अलग बाते हैं। हमें उस क्षमता और स्तर के किसी व्यक्ति की जरूरत थी जो न केवल एक कलाकार के रूप में हिस्सा हो बल्कि सभी पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन भी करे।’’

यह भूटानी ग्रुप के लिए पहली पीपीपी परियोजना होने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर से बाहर लखनऊ, लुधियाना, हरिद्वार और गोवा में भी अपनी परियोजनाओं की घोषणा की है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुताबिक, बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने परियोजना के लिए राज्य सरकार को 18 प्रतिशत की उच्चतम राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश करके सौदा हासिल किया है।

इसके लिए उसका मुकाबला सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज़), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म स्टार अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) से था।










संबंधित समाचार