नोएडा प्राधिकरण की पार्किंग निविदा में बड़ी हेराफेरी, टेंडर पर लगी रोक, बढ़ी हलचल

डीएन ब्यूरो

नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी की गई पार्किंग निविदा में हेराफेरी के आरोपों के बीच मंगलवार को जांच समिति गठित कर जांच शुरू की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी की गई पार्किंग निविदा में हेराफेरी के आरोपों के बीच मंगलवार को जांच समिति गठित कर जांच शुरू की गई।

प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में यह समिति गठित की है।

यह भी पढ़ें | नोएडा प्राधिकरण का बिल्डर के खिलाफ सख्त एक्शन, निर्माणाधीन टावर को किया सील, जानें पूरा मामला

प्राधिकरण के यातायात सेल के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने किसी खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा की शर्तों में बदलाव कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जांच पूरी होने तक निविदा पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | दसवीं की छात्रा के घर तक पहुंचा युवक, की बलात्कार की कोशिश

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नोएडा शहर में 58 जगह पार्किंग है। कंपनी का चयन नहीं होने के कारण एक दिसंबर, 2022 से पार्किंग निशुल्क चल रही है। कंपनी चयन के लिए दो बार नोएडा प्राधिकरण से निविदा जारी की गई, लेकिन कंपनी का चयन नहीं हो पाया। तीसरी बार निविदा जारी करते समय शर्तों में बदलाव कर दिया गया। इसके बाद कुछ ठेकेदारों ने इस बदलाव को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।










संबंधित समाचार