बिल गेट्स भी है मलाला यूसुफजई के फैन

डीएन संवाददाता

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फैन्स लिस्ट में बिल गेट्स भी शामिल हैं।

मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई


नई दिल्‍ली: लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई  ने शुक्रवार को ट्विटर अकाउंट शुरू कर लिया है। ट्विटर ज्वॉइन करने के कुछ पहले ही दिन उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख के लगभग पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक रिकार्ड: दुनिया का हर चार में से एक आदमी Facebook से जुड़ा

उन्‍हें फॉलो करने वालों में बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मलाला ने हाईस्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के बर्मिंघम से की है। शुक्रवार को स्‍कूल में उनका आखिरी दिन और ट्विटर में उनका पहला दिन था। पहले ट्वीट में उन्‍होंने 'हाय ट्विटर' लिखा। इसके साथ ही उन्‍हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ती चली गई। दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'आज मेरे स्‍कूल का आखिरी दिन है और ट्विटर पर मेरा पहला दिन।' इसके साथ ही मलाला ने एक के बाद एक ट्विटस किये।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट सर्च की धांधलेबाजी में पकड़ा गया Google, लगा 2.7 बिलियन डॉलर का जुर्माना

बता दें कि अक्‍टूबर 2012 में तालिबान के आतंकियों ने उस समय मलाला के सिर पर गोली मार दी थी जब वह स्‍कूल जा रही थी। मलाला पर यह हमला इसलिए किया गया क्‍योंकि वह हमेशा लड़कियों की शिक्षा की वकालत करती आई थीं। ब्रिटेन में मलाला का इलाज हुआ और पूरी तरह से फिट मलाला फिर से लड़कियों के हक में आवाज उठाने लगीं। मलाला ने साल 2013 में एक किताब लिखा जिसका नाम है 'आय एम मलाला' । 17 साल की आयु में मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार से भी नावाजा जा चुका है।










संबंधित समाचार