इंटरनेट सर्च की धांधलेबाजी में पकड़ा गया Google, लगा 2.7 बिलियन डॉलर का जुर्माना

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को एक बड़ा झटका लगा है।डाइनामाइट न्यूज़ के इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2017, 1:27 PM IST
google-preferred

लंदन: यूरोपियन यूनियन ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। खबरों की माने तो यह जुर्माना इंटरनेट सर्च के गलत इस्तेमाल करने को लेकर लगा है। गूगल पर काफी टाइम पहले आरोप लग रहा था कि गूगल इंटरनेट सर्च में हेरा-फेरी कर रहा है। इसे लेकर जांच चल रही थी और अब फाइनली गूगल पर जुर्माना लग ही गया।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक..

बता दें कि ये मामला करीब सात साल पुराना है। इसकी जांच 2010 से शुरू हुई थी। इस मामले में गूगल के खिलाफ जांच तब सुर्खियों में आना शुरू हुई, जब अन्य प्राइज-कंपैरिजन वेबसाइट्स ने गूगल पर आरोप लगाया कि सर्च इंजन से उनकी सर्विस हटा ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स नोटिस का जवाब अब बस एक क्लिक में, जल्‍द लॉन्‍च होगा ई-पोर्टल

साथ ही ये भी खबर है कि अगर गूगल ने 90 दिनों के अंदर अपनी एंटी-कॉम्पटेटिव प्रैक्टिस को खत्म नहीं किया तो उसपर और जुर्माना लग सकता है। अगर गूगल अपनी ख़रीदारी सेवाओं के प्रचार में तीन महीने के अंदर बदलाव नहीं ला पाता तो उसे अपनी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की रोज़ाना की वैश्विक कमाई का 5 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है।

Published :