कोविड के नए उपस्वरूप को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

डीएन ब्यूरो

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि राज्य में मिला कोविड-19 का नया उपस्वरूप ‘जेएन.1’ चिंता का कारण नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज


पथनमथिट्टा: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि राज्य में मिला कोविड-19 का नया उपस्वरूप ‘जेएन.1’ चिंता का कारण नहीं है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की नियमित निगरानी गतिविधि के तहत नया मामला मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नए उपस्वरूप के बारे में मीडिया से बात करते हुए, जॉर्ज ने कहा कि यह कुछ महीने पहले उन भारतीय यात्रियों में मिला था जिनकी सिंगापुर हवाई अड्डे पर जांच की गई थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोविड-19 के जेएन.1 उपस्वरूप का पहला मामला आया सामने

उन्होंने कहा, “ चिंता की कोई जरूरत नहीं है। यह एक उपस्वरूप है। कुछ महीनों पहले, सिंगापुर हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कुछ भारतीयों में यह उपस्वरूप मिला था। केरल ने जीनोम अनुक्रमण के माध्यम से यहां उपस्वरूप की पहचान की है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।”

हालांकि, मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोगों को अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नया उपस्वरूप देश के अन्य हिस्सों में भी मौजूद है और केरल की मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली के कारण चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें | दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से केरल में किशोर की मौत, सरकार ने जारी किया ये परामर्श

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में आठ दिसंबर को आरटी-पीसीआर जांच में यह मामला मिला था।

79 वर्षीय महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड से उबर चुकी हैं।










संबंधित समाचार