Bihar: उपेन्द्र कुशवाहा पर नीतीश नरम: बोले- कोई बात है तो मिलकर बताएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड(जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उन्होंने पूरा सम्मान दिया है,यदि उन्हें कोई समस्या है तो वह मीडिया के बजाए उनसे आकर बात करें । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2023, 3:15 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड(जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उन्होंने पूरा सम्मान दिया है,यदि उन्हें कोई समस्या है तो वह मीडिया के बजाए उनसे आकर बात करें ।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि  उपेन्द्र कुशवाहा को वह पार्टी में लेकर आए और उन्हें सम्मानजनक पद दिया ।

उन्होंने कहा," उन्हें पूरा सम्मान मिला, इसके बावजूद वह केवल बाहर बयान दे रहे हैं ।

यदि उन्हें कोई परेशानी है तो वह मुझसे बात करें, बैठें, उनकी समस्या का समाधान होगा । मीडिया में बयान देने से कुछ नहीं होता है। (वार्ता)

No related posts found.