महराजगंज: अंतिम दौर में नितिन गडकरी के कार्यक्रम में फेरबदल, अकेले नही केशव मौर्य भी साथ आयेंगे

भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी के महराजगंज, देवरिया और गाजीपुर के कार्यक्रम में मामूली फेरबदल हुआ है। गड़करी दिल्ली से सीधे गोरखपुर पहुंचने की बजाय लखनऊ पहुंचेंगे फिर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को साथ लेकर महराजगंज पहुंचेंगे। पूरी खबर सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2018, 10:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बतौर मंत्री पहली बार नितिन गडकरी महराजगंज और देवरिया की धरती पर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर की जोजिला नहर से संबंधित समझौते पत्र पर हस्ताक्षर

पहले उनका कार्यक्रम तय था कि वे दिल्ली से सीधे चलकर गोरखपुर विशेष विमान से पहुंचेंगे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में कुछ तब्दीली की गयी है। वे पहले लखनऊ पहुंचेंगे औऱ साथ में उप मुख्यमंत्री और राज्य के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेंगे फिर गोरखपुर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से महराजगंज जिले के परतावल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

कुछ मिनटों पहले नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में नितिन गडकरी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे लखनऊ होकर महराजगंज पहुंचेंगे। उनकी इस यात्रा का मकसद आम जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं मुहैया कराना है। 

No related posts found.