NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, नहीं आये नीतीश, जानिये पूरा अपडेट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह पहली बैठक है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई अफसर भाग ले रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में नहीं पहुंचे।
नीति आयोग की जारी बैठक के बीच मीटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर चली गईं।
यह भी पढ़ें |
Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक आज, दिल्ली पहुंचीं ममता, INDIA अलायंस ने किया मीटिंग का बॉयकॉट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गई।
जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनको बैठक में बोलने के लिये पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उनका माइक बद कर दिया गया। ममता ने कहा कि औरों के 20 मिनट बोलने का वक्त मिला लेकिन उनके केवल 5 मिनट दिये गये और माइक बंद कर दिया गया। ममता बनर्जी ने इसे पूरे विपक्ष का अपमान बताया है।
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal Gets Bail: केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर इंडिया गठबंधंन के नेताओं का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
नीति आयोग की बैठक को लेकर बड़ा अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 27, 2024
➡️ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर निकलीं
➡️ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर लगाये आरोप
➡️ममता बोलीं- मुझे बैठक में बोलने नहीं दिया गया, माइक किया गया बंद
➡️ममता बनर्जी का आरोप- बैठक में किया गया पूरे विपक्ष… pic.twitter.com/4BctJN2WEO
नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे। उनके नहीं आने का कारण भी अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद हैं।