NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, नहीं आये नीतीश, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बैठक से निकली ममता बनर्जी
बैठक से निकली ममता बनर्जी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह पहली बैठक है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई अफसर भाग ले रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में नहीं पहुंचे।

 नीति आयोग की जारी बैठक के बीच मीटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर चली गईं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गई। 

जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनको बैठक में बोलने के लिये पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उनका माइक बद कर दिया गया। ममता ने कहा कि औरों के 20 मिनट बोलने का वक्त मिला लेकिन उनके केवल 5 मिनट दिये गये और माइक बंद कर दिया गया। ममता बनर्जी ने इसे पूरे विपक्ष का अपमान बताया है।

नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे। उनके नहीं आने का कारण भी अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद हैं। 










संबंधित समाचार