लखनऊ: निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कई बिंदुओं पर बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 3:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: निषाद पार्टी के मुखिया और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बैठक के बाद संजय निषाद ने कहा कि वो हमारे अभिभावक है, हमारे मार्गदर्शक है। उनसे दिशा-निर्देश लेना और अपने दर्द को बताना हमारा काम है। संजय निषाद ने कहा कि 16 तारीख को निषाद पार्टी का स्थापना दिवस है, उसके लिए उन्हें आमंत्रित करना था। उन्होंने कहा कि लापरवाह और मनमाने अधिकारियों के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री से बात की है। 

लापरवाह और मनमाने अधिकारियों पर सबूत मिलने पर कार्रवाई की बात का भी संजय निषाद ने समर्थन किया। इस दौरान भाजपा सरकार में मनमुटाव की खबरों को संजय निषाद ने बेबुनियाद और विपक्ष की साजिश करार दिया।

Published :