निर्भया की मां ने दायर की हस्तक्षेप याचिका, कहा- दोषी कानूनी दांवपेंच खेलकर सजा से बच रहे

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में 2012 के सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी ने मामले के एक दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप की अर्जी दी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली में 2012 के सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी ने मामले के एक दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप की अर्जी दी है। पीड़िता की मां की तरफ से पेश हुए वकील ने मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ के समक्ष इस मामले का विशेष उल्लेख किया और इस मामले के एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका का विरोध किया। शीर्ष न्यायालय ने उनकी याचिका मंजूर कर ली और मामले की सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की।

यह भी पढ़ें: नागरिकता बिल- असम-त्रिपुरा में बिगड़ते जा रहे हालात, सड़क पर उतरे लोग

न्यायालय ने पिछले साल नौ जुलाई को तीन अन्य दोषियों पवन, विनय और मुकेश की पुनर्विचार याचिकायें यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वर्ष 2017 की सजा पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नहीं है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार