निर्भया कांड में एक दोषी ने खुद को बताया नाबालिग, हाईकोई में लगाई अर्जी
निर्भया मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका को उच्चतम न्यायालय में खारिज कर दिये जाने के कुछ घंटों बाद एक अन्य दोषी ने घटना के दाैरान अपने नाबालिग होने का दावा करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख किया।