Bilkis Bano Case: बिलकीस बानो मामले के सभी दोषियों ने गोधरा उप जेल में किया आत्मसमर्पण, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

बिलकीस बानो मामले के सभी 11 दोषियों ने गुजरात के पंचमहल जिले की गोधरा उप जेल में रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिलकीस बानो
बिलकीस बानो


गोधरा: बिलकीस बानो मामले के सभी 11 दोषियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा का पालन करते हुए गुजरात के पंचमहल जिले की गोधरा उप जेल में रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया।

स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक एन.एल. देसाई ने कहा, ‘‘सभी 11 दोषियों ने रविवार देर रात जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।’’

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने शक्तियों को दुरुपयोग किया, जानिये बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट की ये सख्त टिप्पणियां

यह भी पढ़ें | बिलकीस बानो मामला: तीन दोषियों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर आत्मसमर्पण के लिए और वक्त मांगा

उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा सजा में दी गई छूट को रद्द करते हुए आठ जनवरी को अहम फैसला सुनाया था। इसके साथ ही न्यायालय ने 2022 में स्वतंत्रता दिवस पर समय से पहले रिहा किए गए दोषियों को दो सप्ताह में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने कुछ दिन पहले दोषियों को आत्मसमर्पण के लिए और समय देने संबंधित याचिका को खारिज कर दिया था तथा उन्हें रविवार तक आत्मसमर्पण करने को कहा था।

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गैंगरेप के सभी दोषियों की सजा माफी हुई रद्द

यह भी पढ़ें | कोविड महामारी में जेल से रिहा दोषियों और कैदियों को सरेंडर करने का आदेश, पढ़ें सुप्रीम कोर्ट का ये बड़ा फैसला

इन 11 दोषियों में बाकाभाई वोहानिया, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, गोविंद, जसवन्त, मितेश भट्ट, प्रदीप मोरधिया, राधेश्याम शाह, राजूभाई सोनी, रमेश और शैलेश भट्ट शामिल हैं।

फरवरी 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में भड़के भीषण सांप्रदायिक दंगे के समय बिलकीस बानो 21 साल की थीं और पांच महीने की गर्भवती थीं। दंगों से बचने की कोशिश करते समय उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और इस दौरान उनकी तीन साल की बेटी सहित परिवार के सात सदस्य मारे गए थे।










संबंधित समाचार