Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गैंगरेप के सभी दोषियों की सजा माफी हुई रद्द

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो केस में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट में गुजरात सरकार के फैसले को पलटते हुए सभी दोषियों की सजा माफी को रद्द कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने सोमवार को गैंगरेप के सभी दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के बाद गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है। अदालत ने सभी दोषियों को वासप जेल भेजने का आदेश सुनाया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों की सजा माफी को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों को वापस जेल भेजने के आदेश दिये हैं। सभी दोषियों को 2 हफ्ते में सरेंडर करना होगा, जिसके बाद सभी दोषी वापस जेल भेजे जाएंगे।

दोषियों की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसी याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया।

गुजरात सरकार ने पिछले साल बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के सभी 11 दोषियों की सजा का रद्द कर दिया था और सभी को रिहा कर दिया था। गुजरात सरकार के फैसले का तब काफी विरोध हुआ था।










संबंधित समाचार