Nirbhaya Case: टूटी दोषी मुकेश की आखिरी उम्मीद, फांसी के फंदे पर लटकना हुआ तय

डीएन ब्यूरो

निर्भया केस में दोषी मुकेश सिंह की फांसी से बचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। आज सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनाई की है। जिसके बाद अब उसकी भी बाकी दोषियों के साथ फांसी पक्की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

दोषी मुकेश सिंह (फाइल फोटो)
दोषी मुकेश सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः निर्भया केस में दोषी मुकेश की फांसी से बचने की आखिरी कोशिश बुधवार को उस वक्त नाकाम हो गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने दया याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ उसकी अपील निरस्त कर दी।

यह भी पढ़ेंः निर्भया केस-खत्म हुई फांसी से बचने की रणनीति, दोषी पवन की याचिका SC में खारिज 

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोई सबूत नहीं है कि प्रासंगिक दस्तावेज राष्ट्रपति के सामने नहीं रखे गए थे। मुकेश ने अपनी दया याचिका खारिज करने के लिए खिलाफ अर्जी दाखिल की थी।

पुलिस के साथ दोषी मुकेश सिंह(फाइल फोटो)

कोर्ट ने मुकेश की दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली अपील पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। खंडपीठ ने मुकेश की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश और दिल्ली सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। न्यायालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दया याचिका के साथ राष्ट्रपति को पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराए थे।










संबंधित समाचार