“मम्मी कोई अमीर बुड्ढा पकड़ लो”, बेटी की बातें सुनकर गुस्सा आए बिना नहीं रह पाएंगे आप!
एक वायरल वीडियो में बेटी अपनी विधवा मां से कह रही है कि वह किसी अमीर बूढ़े को पकड़ ले, ताकि उसे शुगर डैडी मिल सके। वीडियो में मां का चौंकने वाला रिएक्शन सामने आता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है, और लड़की की आलोचना हो रही है।