राजस्थान में तीन सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
राजस्थान में मंगलवार को तीन सड़क हादसों में तीन युवतियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को तीन सड़क हादसों में तीन युवतियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज गति अनियंत्रित कार के दीवार से टकराने पर कार सवार तीन युवतियों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कार सवार युवक-युवती अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे, लेकिन टोंक रोड पर रिंग रोड के पास कार दीवार से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके यहां पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 की मौत एक अन्य घायल
उन्होंने बताया कि मृतक कार चालक की पहचान जयपुर के झोटवाड़ा निवासी राजेश सिंह (28) के रूप में की गई है।
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि बडेसरा फैक्ट्री के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार फकरुदीन (45) उनकी पत्नी समीम (40) और बेटे अली (10) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बस जयपुर से रवाना होकर शाहपुरा भीलवाड़ा होते हुए उदयपुर जा रही थी, जबकि बाइक सवार तीनों लोग शाहपुरा की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
आपसी रंजिश के चलते युवक के मारपीट, उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बीकानेर के पुगल थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया मृतकों की पहचान कालूराम और ईसरराम के रूप में की गई है।