खेल प्रेमियों के लिये अच्छी खबर, आपातकाल से बेअसर रहेगी निदहास ट्रॉफी

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका में बौद्धों और मुस्लिम समूहों के बीच हुई हिंसा की वजह सरकार ने वहां 10 दिन का आपातकाल लागू कर दिया है। खेल प्रेमियों के लिये अच्छी खबर यह है कि इसका असर निदहास ट्रॉफी पर नहीं पड़ेगा।

टीम इंडिया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)


नई दिल्ली : श्रीलंका सरकार द्वारा वहां लगाये गये आपातकाल का असर आज से शुरू हो रही निदहास ट्रॉफी पर नहीं पड़ रहा है। पहले खबर आ रही थी कि आपातकाल लागू होने के बाद सीरीज रद्द की जा सकती है।

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में तैयार की 'स्पेशल जर्सी'..

बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर बात करते हुए साफ़ कर दिया है कि हालात केवल कैंडी में खराब हैं, ना कि कोलंबो में। राजधानी कोलंबो में इस समय हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और इस परिस्थिति में मैच या फिर सीरीज पर कोई भी खतरा नहीं है। बता दें कि श्रीलंका में बौद्धों और मुस्लिम ग्रुप के बीच हुई हिंसा की वजह से सरकार ने पूरे देश में दस दिन के लिए आपातकाल लागू कर दिया है।  

यह भी पढ़ें | टीम इंडिया के नये कोच की तलाश शुरू

निदहास ट्रॉफी में आज पहला मुकबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच आज शाम को भारतीय समयानुसार शाम को 7 से शुरू होगा।










संबंधित समाचार