

श्रीलंका में बौद्धों और मुस्लिम समूहों के बीच हुई हिंसा की वजह सरकार ने वहां 10 दिन का आपातकाल लागू कर दिया है। खेल प्रेमियों के लिये अच्छी खबर यह है कि इसका असर निदहास ट्रॉफी पर नहीं पड़ेगा।
नई दिल्ली : श्रीलंका सरकार द्वारा वहां लगाये गये आपातकाल का असर आज से शुरू हो रही निदहास ट्रॉफी पर नहीं पड़ रहा है। पहले खबर आ रही थी कि आपातकाल लागू होने के बाद सीरीज रद्द की जा सकती है।
बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर बात करते हुए साफ़ कर दिया है कि हालात केवल कैंडी में खराब हैं, ना कि कोलंबो में। राजधानी कोलंबो में इस समय हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और इस परिस्थिति में मैच या फिर सीरीज पर कोई भी खतरा नहीं है। बता दें कि श्रीलंका में बौद्धों और मुस्लिम ग्रुप के बीच हुई हिंसा की वजह से सरकार ने पूरे देश में दस दिन के लिए आपातकाल लागू कर दिया है।
निदहास ट्रॉफी में आज पहला मुकबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच आज शाम को भारतीय समयानुसार शाम को 7 से शुरू होगा।
No related posts found.