NIA Rads: पंजाब-हरियाणा समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी, जानिये आतंकी-गैंगस्टर से जुड़ा ये मामला

डीएन ब्यूरो

एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर छापेमारी की। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनआईए की छापेमारी जारी
एनआईए की छापेमारी जारी


नई दिल्ली: एनआईए की टीम ने आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर छापेमारी की

आतंकी गैंगस्टर से कथित लिंक के मामले में फरीदकोट के कोटकपूरा में मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने एक कारोबारी के घर पर दबिश दी। एनआईए टीम द्वारा जांच की प्रक्रिया जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के मुताबिक एनआईए की टीम सुबह लगभग छह बजे कोटकपूरा के कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पहुंची औच दबिश देकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

अभी तक की जानकारी के अनुसार नरेश कुमार उर्फ गोल्डी आटा चक्की चलाता है। नरेश कुमार के रिश्तेदार के साथ लिंक निकलने के चलते एनआईए ने उसके घर पर रेड की है।

मोगा में भी एनआईए की दबिश 
वहीं मोगा के निहाल सिंह वाला के विलासपुर में रविंद्र सिंह नाम के नौजवान के घर एनआईए ने रेड की। 

ट्रांसपोर्टर के घर पहुंची टीम
हरियाणा के हिसार में एनआईए की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार टीम ने सिवानी के दरियापुर ढाणी में ट्रांसपोर्टर के घर छापेमारी की है। 

फिलहाल एनआईए की टीम इन सभी मामलों में जांच में जुटी हुई है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।










संबंधित समाचार