NIA Raid in Bihar: बिहार में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बिहार के दो जिलें भागलुपर व भोजपुर में आतंकी कनेक्शन के आधार पर रेड की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

पटना: केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने बुधावार को बिहार के दो अलग-अलग जिलों में छापेमारी की। एनआईए की ताबड़तोड छापेमारी से राज्य में हड़कंप का माहौल पैदा कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार एनआईए ने जिला भोजपूर और भागलपुर में छापा मारा है। एनआईए की टीम ने यह छापेमारी देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने व जाली नोटों के धंधे में शामिल संदिग्धों के खिलाफ की। 

भागलपुर में एनआईए की रेड
एनआईए की टीम ने भागलपुर के भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर छापेमारी की। एनआईए की टीम बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचकर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित घर में छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान एनआईए को घर में सद्दाम के पिता मुहम्मद मसिउज्जमा और परिवार के अन्य सदस्य मिले। जिसके बाद टीम परिवार के अलग-अलग सदस्यों से पूछताछ कर रही है। 

पूछताछ और तलाशी के दौरान टीम को जाली नोटों से जुड़े कुछ दस्तावेज और विस्फोट से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त हु्ई है। बताया जा रहा है कि एनआईए को रेड से पहले जाली नोट से जुड़े पाकिस्तानी एजेंटों के कश्मीर में सक्रिय देशविरोधी संगठनों से तार जुड़े होने के प्रमाण मिले थे, जिसके आधार पर उन्होंने यह रेड की है। 

भोजपुर में भी एनआईए की छापेमारी
बिहार में जहां एक तरफ एनआईए ने भागलपुर में रेड मारी, वहीं एनआईए की दूसरी टीम ने भोजपुर के दो जगहों पर छापेमारी की। एनआईए ने डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के नेतृत्व में चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव तथा सहार थाना के कोरनडिहरी गांव में रेड मारी। 

यह रेड बुधवार सुबह छह बजे से शुरु हो हुई। इस दौरान टीम को पता चला कि जिन 2 घरों में उन्होंने रेड की है वह रिश्तेदार है। एक के पिता उर्दू विद्यालय में शिक्षक और दूसरे संदिग्ध के पिता टोला सेवक के रूप में कार्यरत है। 

छापेमारी के दौरान टीम को यह जानकारी हासिल हुई कि पहला संदिग्ध मो. नेहाल दिल्ली में रहता है। वहीं, दूसरा संदिग्ध मो. वारिस जाली नोट के चलते जेल में बंद है। एनआईए इस रेड का ताल्लुक जाली नोट के रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर कर रही है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पांच सितंबर 2024 को करीब 2 लाख जाली नोट के चक्कर में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें नजरे सद्दाम, मो. वारिस व पटना जिले के सिगोडी थाना क्षेत्र निवासी मो. जाकिर हुसैन का नाम शामिल था।

इस दौरान पुलिस ने 500 रुपये के 390 जाली नोट, चोरी की बाइक व काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया था।