एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए तीन लोगों की संपत्तियां कुर्क कीं

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर बुधवार को तीन लोगों की संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर बुधवार को तीन लोगों की संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों और आरोपियों की संपत्तियों पर छापे मारकर आतंकवादी संगठनों, उनके सहयोगियों, एजेंट और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों या कैडरों से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों की अचल संपत्तियां कुर्क की।

एनआईए ने कहा कि पहले मामले में शोपियां जिले के हरमन में दो आरोपियों दौलत अली मुगल और इस्हाक पाला की अचल संपत्तियों को यूए(पी)ए अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।

पाला फिलहाल आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद है। वह हिजबुल मुजाहिदीन /अल-बद्र संगठन का आतंकवादी था। जबकि अभियुक्त मुगल हिजबुल मुजाहिदीन का एक ओवरग्राउंड वर्कर था और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है।

दूसरे मामले में, एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) आरोपी फयाज अहमद मागरे की अचल संपत्ति कुर्क की, जो फिलहाल हरियाणा की झज्जर जिला जेल में बंद है।










संबंधित समाचार