West Bengal: एनआईए ने विस्फोटक बरामदगी के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जुलाई में पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (फ़ाइल)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (फ़ाइल)


कोलकाता: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जुलाई में पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में ‘डाटा एंट्री ऑपरेटर’ के रूप में काम कर रहा था और उसे कोलकाता के पास राजारहाट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति को पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

अधिकारी ने बताया कि राजारहाट से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पिता का विस्फोटक का लाइसेंसी कारोबार है। उन्होंने कहा कि वह वहां से विस्फोटक चुराता था और उनकी बाहर आपूर्ति करता था।

उन्होंने कहा कि एनआईए ने जनवरी में बीरभूम से गिरफ्तार एक व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की










संबंधित समाचार