Mumbai: एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो साथियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2022, 12:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख ( 59) और शब्बीर अबुबकर शेख (51) के तौर पर हुयी है। ये दोनों सगे भाई हैं। जांच एजेंसी ने इन दोनों को गुरुवार शाम को शहर के उपनगरों में स्थित इनके आवासों से गिरफ्तार किया।

इन दोनों को आज दोपहर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शेख भाइयों के नाम से जाने जाने वाले दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में दाऊद की अवैध गतिविधियों और आतंकवादी वित्तपोषण को संभालने में शामिल रहे। (यूनिवार्ता) 

Published :