News Impact: ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में कोटेदार निकला दोषी, सस्ते गल्ले की दुकान निलंबित, मांगा स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक के बहुआर कला में राशन न मिलने पर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा करने के बाद उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। जिस पर यह एक्शन लिया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 June 2024, 12:37 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल ब्लाक के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के बहुआर कला में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को जांच के उपरांत निलंबित करने का मामला प्रकाश में आया है।

21 जून को राशन कार्डधारकों ने फिंगर लगवाने के दौरान मशीन लाक होने पर जमकर हंगामा करते हुए इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसका असर यह रहा है कि जांच टीम ने 23 जून को नोटिस चस्पा किया गया था।

24 जून को जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। पूर्ति निरीक्षक को उपभोक्ता गुड्डी, रीमा, नर्वदा, किरण, कृष्णा आदि ने सामूहिक बयान भी दर्ज कराया। उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि फिंगर लगवाकर पर्ची दे दी जाती है लेकिन राशन नहीं दिया जाता है। कोटेदार हमेशा राशन न होने का हवाला देते रहते हैं। जांच टीम ने पाया कि दुकान पर किसी भी प्रकार का स्टाक बोर्ड, साइन बोर्ड, अंत्योदय कार्डधारकों की सूची, टोल फ्री नंबर तक प्रदर्शित नहीं किया गया है। 
यह लिया निर्णय
पूर्ति निरीक्षक के अनुसार उचित दर विक्रेता कोटेदार चंपा देवी बहुआर कला की कोटे की दुकान का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुकानदार को अप्रैल, मई व जून के स्टाक व वितरण अभिलेख, साक्ष्य को 15 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कोटे की दुकान को हीरामन यादव के कोटे की दुकान से उठान व वितरण संबद्ध कर दिया गया है। 

Published : 
  • 26 June 2024, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement