DN News इम्पैक्टः महराजगंज के रजिस्ट्रार से एआईजी ने मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिनों के अंदर देना होगा जवाब

डीएन संवाददाता

महराजगंज के रजिस्ट्री आफिस से रजिस्ट्रार के गायब रहने व संविदा कर्मी से आफिस के कार्य कराने के मामले में एआईजी स्टैंप ने खबर को संज्ञान में लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रजिस्ट्री आफिस
रजिस्ट्री आफिस


महराजगंज: रजिस्ट्री आफिस पर सोमवार की सुबह डाइनामाइट न्यूज की टीम ने पड़ताल की थी।

पड़ताल  के दौरान 11 बजे तक रजिस्ट्रार आफिस नहीं पहुंचे थे जबकि संविदाकर्मी कैश काउंटर पर कैश गिन रहे थे।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश

इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर बड़ा एक्शन सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असर यह रहा कि खबर चलने के बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधक (एआईजी स्टैंप) मनोज कुमार ने रजिस्ट्रार कमलेश वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डीएम ने कृषि कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 5 लोगों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

एआईजी ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि खबर को संज्ञान लेते हुए हमने तीन दिनों के भीतर आख्या मांगी है। 










संबंधित समाचार