News Impect: युवक को मारकर गले की चेन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, बाइक सीज, पुलिस ने लगाई गंभीर धाराएं, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र मारपीट कर चेन छीनने की खबर का असर यह रहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़कर उसकी बाइक भी सीज की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2024, 5:51 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परासखांड निवासी मिथिलेश वर्मा पुत्र श्रीचंद वर्मा ने पुलिस को एक तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से पीड़ित मिथिलेश ने आरोप लगाया है कि वह फरेंदा से अपने घर के लिए परासखांड जा रहे थे कि रास्ते में गोलू पासवान उर्फ रंजीत पुत्र डाक्टर पासवान, अजय यादव पुत्र लालचंद और देवेश त्रिपाठी पुत्र देवनंदन त्रिपाठी निवासी ग्राम भैंसहिया रामनगर ने हमारे साथ मारपीट कर मेरे गले से 15 ग्राम की सोने की चेन भी छीन ली।

पीड़ित मिथिलेश ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को आपबीती बताई तो इसकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसका असर यह रहा कि एक आरोपी अजय उर्फ कल्ले को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी पल्सर बाइक को सीज कर धारा 151 में चालान किया है। 

Published :