रसोई में खाना पका रही थी नवविवाहित, अचानक पैरों तले आया सांप, जानें पूरा मामला

जिले के मुछली इलाके में एक नवविवाहिता की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

ऊना (हिमाचल प्रदेश): जिले के मुछली इलाके में एक नवविवाहिता की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंचन देवी(22) की हाल ही में मुछली निवासी सुनील कुमार के साथ शादी हुई थी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की शाम को कंचन रसोई में खाना बना रही थी कि एक सांप ने उसे काट लिया। उसे ऊना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी।

चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे होशियारपुर के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), अजय ठाकुर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

बनगाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के वर्मा ने लोगों से कहा है कि सांप के काटने के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाएं।

Published : 
  • 4 July 2023, 6:34 PM IST

Advertisement
Advertisement