महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सोमवार को आयोजित समारोह में सिविलकोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर

Updated : 16 January 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

फरेंदा: महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। 
 समारोह के मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट फरेंदा के मुंसफ देवेश त्रिपाठी ने कहा कि समस्याओं का हल अधिवक्ता की अहम भूमिका है। कोई भी मामला बाचचीत से हल कर के निवटायें। सिर्फ तारीख लेने से मुकदमा लंबित रहता है। ऐसे में छोटे अधिवक्ता भी आगे आएं और न्यायालय में पहुंच कर अपना पक्ष रखें। अब वादकारियों को निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा जताया। 

फरेंदा मे सपथ ग्रहण के दौरान मौजूद अधिवक्तागण 

 

बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम फरेंदा मदनमोहन वर्मा ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है। उसे सबको मिलजुल कर  सहज बनाना होगा। इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि आप की सेवा में पुलिस सदैव तैयार है। सब रजिस्टार एसके श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता का योगदान देश सेवा से लेकर न्यायिक कार्य में महत्वपूर्ण होता है। 

सिविल बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष हमीदुल्ला खान ने कहा कि न्याय पालिका में अमीर और गरीब में कोई फर्क नही लाया जाता है। महामंत्री धर्मेद्र त्रिपाठी ने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों की हर संभव मदद कमेटी करेगी। पूर्व अध्यक्ष सुधेश मोहन ने कहा कि सिविल बार एसोसिएशन महराजगंज की कमेटी हमारे अधिकार में इजाफा करें।

अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि बार व बेंच एक रथ के दो पहिए हैं। हमें मिलकर सभी के साथ न्याय करना होगा। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चंद मणि ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाई। संचालन सत्येन्द्र सिंह व शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। समारोह को सरोज सिंह रवीन्द्र पासवान सुरेन्द्र पांडेय डीएन चतुर्वेदी अनिरूद्व श्रीवास्तव ओमप्रकाश पांडेय रामसहाय गुप्ता स्कन्द श्रीवास्तवए प्रदीप श्रीवास्तव मुहम्मद श्यामनारायण सिंह हरिओम श्रीवास्तव ध्रुव  मिश्र आदि ने संबोधित किया।

Published : 
  • 16 January 2023, 6:28 PM IST

Advertisement
Advertisement