New York: हडसन नदी में हेलिकॉप्टर क्रैश, Siemens CEO का पूरा परिवार खत्म, जानिए पूरा अपडेट

मैनहट्टन में पियर 40 के आसपास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखद घटना घटी, जिसमें Siemens CEO का पूरा परिवार खत्म हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में पियर 40 के आसपास हडसन नदी में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखद घटना घटी। 

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें यूरोप की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी फर्म के सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी मोंटाल और उनके 4, 5 और 11 वर्ष के तीन बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। 

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एस्कोबार ने 2022 से सीमेंस स्पेन का नेतृत्व किया था और सीमेंस मोबिलिटी में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्लोबल सीईओ के रूप में भी काम किया था।

सीमेंस एक जर्मन-आधारित बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ऊर्जा, उद्योग, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी सहित क्षेत्रों में काम करती है।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में बेल 206 मॉडल का हेलिकॉप्टर उल्टा और लगभग पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। कई रेस्क्यू बोट्स हेलिकॉप्टर के चारों ओर मंडराती नजर आईं।

यह हादसा हॉलैंड टनल के एक वेंटिलेशन टावर के पास स्थित लंबे मेंटेनेंस पियर के अंत में हुआ। मौके पर कई आपातकालीन वाहन, फायर ट्रक सहित, सायरन के साथ तैनात थे, और बचावकर्मी घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटे हुए थे।

Published : 
  • 11 April 2025, 4:25 PM IST