Mumbai: आईआईटी छात्र की मौत के मामले में नया अपडेट, आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 31 March 2023, 8:45 AM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसआईटी के अधिकारी बृहस्पतिवार रात दर्शन के पिता रमेश सोलंकी के साथ पवई थाने पहुंचे और उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत 16 मार्च को पवई पुलिस को सौंपी गई थी।

गुजरात के अहमदाबाद निवासी और बीटेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी ने इस साल 12 फरवरी को संस्थान परिसर में स्थित एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

उसके परिवार ने दावा किया है कि उसे अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से संबंधित होने के कारण आईआईटीबी में भेदभाव का सामना करना पड़ा और उसकी मृत्यु के पीछे साजिश की आशंका है।

हालांकि, संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति-आधारित भेदभाव को खारिज कर दिया और उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन को आत्महत्या का संभावित कारण बताया था।

Published : 
  • 31 March 2023, 8:45 AM IST

Related News

No related posts found.