Redmi Note 14 सीरीज का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां जानें इसकी खासियत व कीमत

डीएन ब्यूरो

रेडमी कंपनी ने Redmi Note 14s को ग्लोबल में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन के फीचर्स व प्राइस जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Redmi Note 14s
Redmi Note 14s


नई दिल्लीः शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने Redmi Note 14 के सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Redmi Note 14s को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह फोन ग्लोबल में लॉन्च किया है। भारत में किस दिन लॉन्च होगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कंपनी के इस नए फोन में कई खास फीचर्स देखने को मिले हैं, जो इंडिया यूजर्स को पसंद आएंगे। आइए आपको इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। 

Redmi Note 14s के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस  
डिस्प्लेः
इस फोन में  6.67-इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले लगी हुई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल का है। 

प्रोसेसरः कंपनी के इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99-Ultra चिपसेट वाला प्रोसेसर शामिल है। 

यह भी पढ़ें | Iphone की टक्कर में आया ये नया मोबाइल, जानिये कब होगा लॉन्च, पढ़ें इसके फीचर्स

कैमराः ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ फोन डिजाइन हुआ है, जिसका मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है और दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड व 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शामिल हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

स्टोरेजः यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है।

बैटरी लाइफः बात करें बैटरी लाफ की तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और उसके साथ 67 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोद मौजूद है। 

ऑपरेटिंग सिस्टमः रेडमी कंपनी का यह फोन अज्ञात एंड्रॉइड वर्जन पर आधारित है जो शाओमी के HyperOS पर काम करेगा। 

यह भी पढ़ें | HMD इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी Barbie Flip Phone, जानें इसकी खास खूबियां

अन्य फीचर्सः Wi-Fi, Bluetooth 5.2, 4G LTE, NFC, USB Type-C और GPS शामिल हैं।

कलरः कंपनी ने इस फोन को ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर के साथ मार्केट में उतारा है। 

कीमतः यूक्रेन में कंपनी ने इस फोन को UAH 10,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक, करीब 23,100 रुपए का होगा। 










संबंधित समाचार