

देश में नई संसद बनने जा रही है, जिसका भूमि पूजन किया जा चुका है. इसी बीच एक्टर और मक्कल नीधि माईम के नेता कमल हासन ने नए संसद निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा दिए हैं
नई दिल्लीः मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण को लेकर केंद्र सरकरा पर तंज कसा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से इसके निर्माण को लेकर सवाल किया है।
रविवार को कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या इस समय करोड़ों रुपये खर्च करके संसद का निर्माण करना जरूरी है। किसकी रक्षा के लिए हम संकट के समय इस संसद का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा है कि 'जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी। उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए हैं। अब कोरोना महामारी की वजह से जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोगों की जाने जा रही हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आपने 1000 करोड़ रुपए खर्च कर नए संसद भवन का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय प्रधानमंत्री जवाब दें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। नए संसद भवन के तैयार करने के लिए करोड़ों रुपए लगाए जा रहे हैं।